शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर में मुख्यातिथि श्रीमती गिरिजा देवी साहू जनपद सदस्य जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर एवं अध्यक्षता श्री नरपत बोथरा अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर,विशिष्ट अतिथि के क्रम में श्रीमती अनीता रावटे सरपंच ग्राम पंचायत सम्बलपुर, विशेष अतिथि श्री रवि ठाकुर लेम्स अध्यक्ष एवं जनभागीदारी समिति सदस्य की आतिथ्य में सम्पन्न हुई इस अवसर पर रवि ठाकुर ने कहा कि बच्चे शुरू से ही अपने रूचि अनुसार विषय का चयन करें ताकि लक्ष्य प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े सरपंच श्रीमती अनीता रावटे ने बच्चों को टापर बच्चों का अनुसरण करने की नसीहत दी इसी प्रकार मुख्यातिथि श्रीमती गिरिजा देवी साहू ने अपने उद्बोधन में आने वाले वर्ष में राज्य टाप टेन में स्थान बनाने का लक्ष्य रखने के लिए कहा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगा कर एवं मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। 10 वी 12 वी बोर्ड परीक्षा मे 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का मेडल पहनाकर कर सम्मान किया गया।स्वागत उद्बोधन श्री आधार सिंह नरेटी एवं प्रतिवेदन वाचन पारस उसेंडी द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सेवक राम पटेल, श्रीमती ललिता प्रजापति, श्रीमती बेगम खान, श्रीमती डिलेवरी पुजारी, नारायणी लेड़िया,चिंतु राम पटेल, श्री देवालाल बारले , श्री लच्छी राम पटेल, श्री रमेश कुमार, समस्त वार्ड पंच , ग्रामवासी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू साहू ने किया।
0 Comments
Post a Comment