थाना प्रभारी ने इस कार्य के लिए एसपी से नहीं ली अनुमति, 3 सस्पेंड

0


बलरामपुर। तामिली के अमल के लिए पश्चिम बंगाल गए दो प्रधान आरक्षकों को उनकी हरकतों के लिए निलंबित कर दिया गया है. प्रधान आरक्षकों के साथ उन्हें बिना वर्षिठ अधिकारियों की अनुमति के बंगाल भेजने पर थाना प्रभारी को भी निलंबित किया गया है. कुसमी थाना प्रभारी निरीक्षक ललित यादव ने शिकायत की जांच के दौरान नोटिस तामिली के लिए थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा व प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप को बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के पच्छिम बंगाल के आसनसोल भेज दिया था. आसनसोल में तामिली पर अमल करने की बजाए अनर्गल कार्य में लिप्त होने की मिली शिकायत पर बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रधान आरक्षकों के साथ थाना प्रभारी को निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलरामपुर में अटैच कर दिया है.

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment