चौकीदार को मालकिन ने थपड़ाया, हरकत CCTV में कैद
बिलासपुर। बिलासपुर में सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला एक युवक पर झापड़ की बौझार करते नजर आ रही है। बताया जा रहा है युवक महिला के यहां चौकीदारी का काम करता है। महिला के कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए युवक ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक महिला भी कार के चपेट में आने से बाल बाल बच गई। मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां साव गली निवासी शिखा नामदेव के यहां राम जाने नाम का युवक चौकीदारी का काम करता है। बताया जा रहा है चौकीदार युवक शराब के नशे में महिला का कार लेकर निकल गया और साव गली के पास नशे की हालत में कार चलाते हुए कई वाहनों को ठोकर मार दिया। इस हादसे में एक प्रेग्नेंट महिला भी कार के चपेट में आने से बाल- बाल बच गई।
घटना का CCTV फूटेज सामने आया है। जिसमें कार चला रहे चौकीदार की लापरवाही कैद हुई है। इधर घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़कर इसकी सूचना उसकी मालकिन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मालकिन महिला ने युवक की थप्पड़ से पिटाई की। हालांकि, मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई है। शराबी चौकीदार ने क्षतिग्रस्त वाहनों को बनवाने का आश्वासन दिया है। घटना बीते 29 जून की बताई जा रही है।
0 Comments
Post a Comment