रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान में घुसकर 45000 रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को राजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, चोरी की गई रकम किया गया बरामद
*
*रिपोर्टर सादाब अंसारी*
*बलरामपुर,दरअसल मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप कुमार टोप्पो पिता जीवन राम टोप्पो, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम घरघोड़ी, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा थाना राजपुर में उपस्थित आकर लिखित शिकायत पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 08/07/2025 के रात्रि में इसके घर से लगे दुकान में गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति दीवार में चढ़कर घर ले लगे दुकान के अंदर घुसकर घर में रखे पेटी का ताला तोड़कर दुकान का बिक्री रकम 45000 रुपए को चोरी कर ले गया है*
*प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रकरण में आरोपी प्रवीण कोरबा, उम्र 23 वर्ष, निवासी घरघोड़ी, राजपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को पुलिस अभीरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, पूछताछ पर आरोपी प्रवीण कोरबा द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी के पास से चोरी किया हुआ रकम एवं घटना में इस्तेमाल रॉड पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।*
*उक्त कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह प्रधान आरक्षक नवीन साहू प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव आरक्षण रूपेश गुप्ता अन्य कर्मचारी सक्रिय रहे।*
0 Comments
Post a Comment