परमिशन ले कर ट्रांसफार्मर के पास बिजली का कार्य कर रहा था,लापरवाही पूर्वक बिजली चालू करने से हुआ युवक की मौत,आरोपी को थाना सनवाल के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
*रिपोर्टर सादाब अंसारी*
*बलरामपुर,दरअसल मामला इस प्रकार है कि दिनांक 11/7/25 को आवेदक वकील अंसारी ग्राम पचावल थाना सनवाल, जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा थाना सनावल उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का तबारक हुसैन उम्र 25 वर्ष जो करीब 03 वर्ष शे संविदा में बिजली पावर हाउस सनवाल में काम कर रहा था। दिनांक 22/5/25 के 12/00 बजे दिन में जेई दानिस राजा सनवाल ट्रांसफार्मर के पास काम करने के लिए बुलाया तब तबारक हुसैन जेई दानिस राजा के साथ ट्रांसफार्मर के पास जा कर बिजली ऑफिस के संदीप ठाकुर से परमिशन लेकर बिजली पोल में चढ़ कर काम कर रहा था कि उसी बीच संदीप ठाकुर के द्वारा लापरवाही पूर्वक बिना परमिशन लिए यह जानते हुए कि बिजली चालू करने शे तबारक हुसैन की बिजली करेंट शे मृत्यु हो सकता है और बिजली चालू कर दिया जिससे तबारक हुसैन जल कर झुलस गया है उसका चेहरा गला,पेट प्राइवेट पार्ट पैर भी जल गया है इलाज के दौरान दोनों हाथ कोहनी के नीचे कट गया है।*
*प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी संदीप ठाकुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/2025 धारा125(b), 110b,ns कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान प्राथी, आहत तबारक हुसैन, गवाहन शे पूछताछ कर कथन लिया गया आरोपी संदीप ठाकुर पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवाशी जौराही थाना रघुनाथ नगर को उसके सकूनत शे पकड़ कर हिरासत में लेकर हिक्मत अमली शे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते बताया कि आन ड्यूटी में था आहत तबारक हुसैन मेरे शे परमिशन लेकर बिजली पोल में चढ़ कर काम कर रहा था और बिजली चालू कर देने शे तबारक हुसैन जल जाना बताया तथा विवेचना शे भी उसके विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने शे आज दिनांक 13/7/25 के 13/10 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।*
*इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे थाना प्रभारी सनवाल सहायक उपनिरीक्षक रोशन लकड़ा , जी आर मरावी, आरक्षक कृष्णा सिंह मरकाम विजय शुरूता एवं थाना सनवाल के पुलिस स्टाफ सक्रिय रहे।*
0 Comments
Post a Comment