घायल पहाड़ी कोरवा का हुआ मौत, हत्या के मामले में थाना शंकरगढ़ के द्वारा तीन युवक को किया गया गिरफ्तार,

0

रिपोर्टर सादाब अंसारी 

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ से बड़ी खबर है,घायल पहाड़ी कोरवा का हुआ मौत,हत्या के मामले में तीन लोग को शंकरगढ़ पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार तीनों आरोपी एक ही परिवार से हैं एक पिता और दो बेटे ने अपने ही भाई को उतारा मौत का घाट,घरेलू विवाद को लेकर मृतक के भाई भतीजा ने मिलकर उतारा मौत की घाट,मृतक कुछ दिन पूर्व में अपने पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी करके घर लौट रहा था उसी समय आरोपियों ने किया हमला,आरोपियों ने डंडे से सर पर मारा गहरी चोट आने से हुआ मौत,तीनों आरोपी ग्राम पंचायत जोकापाठ के रहने वाले हैं,थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल के द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया सलाखों के पीछे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment