नगर पंचायत कुसमी के ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर।

0


रिपोर्टर सादाब अंसारी 

बलरामपुर,बड़ी खबर है बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी से,कुसमी नगर पंचायत के ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर,महिला हुई गंभीर रूप से घायल,महिला का नाम मीरा बाई ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर से कुसमी मध्यान भोजन का मीटिंग के लिए आ रही थी उसी दौरान कुसमी बस स्टैंड के पास नगर पंचायत के ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर,महिला को इलाज के लिए कुसमी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,महिला के पैर में गंभीर चोट आई जिसको कुसमी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के द्वारा पैर में टाका व इलाज किया गया,जब हमारे द्वारा कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ से फोन के द्वारा बात किया गया तो उन्होंने बोले कि उनका इलाज कराया जाएगा व उनका जो भी इलाज के दौरान घर से आने जाने का खर्च लगेगा उसका भुक्तान मेरे द्वारा किया जाएगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment