भूलसी ग्राम पंचायत में सांप के काटने से 23 वर्षीय महिला का हुआ मौत,
रिपोर्टर सादाब अंसारी
बड़ी खबर है भूलसी ग्राम पंचायत से सांप के काटने से महिला का हुआ मौत,महिला का नाम अणिमा नगेसिया पति धर्मदास नगेसिया उम्र 23 वर्ष रात करीब 2:00 बजे घर के अंदर बिस्तर में सांप ने काटा,महिला को दर्द होने के बाद रात 3 बजे उसके पति ने देखा तब पता चला सांप ने महिला को काटा है,महिला को तत्काल निजी वाहन बुक करके कुसमी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत्यु घोषित,मृतक के शव को पीएम के लिए किया गया रवाना।
0 Comments
Post a Comment