दुर्गकोंदल से पखांजूर मुख्य मार्ग सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे लेकर आज शिवसेना ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन दिया
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
दुर्गुकोदल से पखांजूर मुख्य सड़क जो कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। दुर्गुकोंदल पखांजूर मुख्य सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व )पखांजूर को ज्ञापन सोपा गया ।ज्ञापन में कहा गया है कि पखांजूर आने का मुख्य मार्ग दुर्गकोदल से पखांजूर तक है। जो कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है ।जिससे उस पर आने वाले जाने वाले आम नागरिकों, आम जनता, राहगीरों, वाहन चालकों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आम जनता, राहगीरों, वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए तत्काल दुर्गकोदल से पखांजूर तक कई जगह क्षतिग्रस्त हुए मार्ग का तत्काल मरम्मत कराया जाए। ज्ञापन की एक प्रति का अनुवीभागिय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पखांजूर को भी प्रेषित किया गया है।
0 Comments
Post a Comment