थाना शंकरगढ़ पुलिस की कार्यवाही, भरमार बंदूक के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार, आरोपी द्वारा घर के बगल में झाड़ी में छुपा कर रखे गए भरमार बंदूक किया गया जप्त
*रिपोर्टर सादाब अंसारी*
*बलरामपुर,आरोपी रामू पहाड़ी कोरवा पिता नान साय जाति पहाड़ी कोरवा उम्र 25 वर्ष साकिन जोकापाठ लालधरा थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर।*
*विवरण - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 11/07/2025 को थाना प्रभारी शंकरगढ़ को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जोकापाट लालदरा का रामू पहाड़ी कोरवा अपने पास भरमार बन्दूक एक नाल वाला अवैध रूप से रखा हुआ है।*
*थाना प्रभारी शंकरगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर उसके बताए अनुसार व्यक्ति के घर जाकर प्राप्त हुई सूचना से अवगत कराकर उससे कड़ाई से पूछताछ किया गया पूछताछ पर रामू पहाड़ी कोरवा के द्वारा एक नग भरमार बन्दूक को अपने घर के पास पुटूस की झाड़ी में छुपा कर रखना बताकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष भरमार बंदूक को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा इसके सम्बन्ध में वैध दस्तावेज नहीं होना बताने आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का होना पाए जाने से थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी रामू पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।*
0 Comments
Post a Comment