अंतागढ़-रायपुर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाकर 8 बढ़कर हुई 12

0

 *अंतागढ़-रायपुर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाकर 8 बढ़कर हुई 12* 

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*


भानुप्रतापपुर*

अंतागढ़ से रायपुर तक सफर करने वाले यात्रियों को अब भीड़भाड़ से राहत मिलने वाली है। सांसद भोजराज नाग और भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के संयुक्त प्रयासों से अंतागढ़-रायपुर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाकर 8 से 12 कर दी गई है। इससे रोजाना यात्रा करने वाले हजारों लोगों को खड़े होकर सफर करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा।

दरअसल, बीते महीनों में लगातार यह मांग उठ रही थी कि इस ट्रेन में भारी भीड़ के चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सांसद भोजराज नाग ने 23 अगस्त 2024 को रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया था। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने भी 27 फरवरी 2025 को रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में भानुप्रतापपुर स्टेशन और ट्रेन सुविधा से जुड़ी समस्याएं विस्तार से रखीं गयी थी ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment