खंडी नदी से नारायणपुर एवं कन्हारगांव में भी पानी देने की मांग
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
खंडी नदी से नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में जल आपूर्ति हेतु बिछाई जा रही पाईप लाइन से नारायणपुर एवं कन्हारगांव में भी पानी सप्लाई की मांग।
आज इस हेतु दोनों गाँवों के सरपंच उप सरपंच ने नगर पंचायत से मांग की है।
इस हेतु जनपद सदस्य वरुण खापर्डे के नेतृत्व में नारायणपुर सरपंच भेनू दुग्गा, सरपंच कन्हारगांव विमला गोटा, उप सरपंच यामिनी जैन एवं पंच शिशुपाल पटेल एवं गाँव के नागरिकों ने CMO नगर पंचायत को पत्र सौंपा।
0 Comments
Post a Comment