विधानसभा में हंगामा इधर केवटी में चक्काजाम
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
प्रशासन ने तीन दिनों के भीतर खाद उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि आज तक वितरण शुरू नहीं हो पाया है। इसी असंतोष के चलते किसानों ने एक बार फिर सड़क जाम कर दिया है।
चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। आने-जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ स्कूल बसें और एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित किसानों ने "पहले खाद, फिर बात" की मांग को दोहराते हुए किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने खाद की जल्द आपूर्ति का भरोसा दिलाने की कोशिश की, लेकिन आंदोलनकारी किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक खाद का वितरण नहीं शुरू होता, वे पीछे नहीं हटेंगे।
0 Comments
Post a Comment