शिवसैनिकों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, जनहित में किए सेवा कार्य

0

कांकेर। छत्तीसगढ़ शिवसेना के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में शिवसैनिकों ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर विभिन्न जनहित कार्य जैसे साफ-सफाई, फल वितरण, रक्तदान और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।


शिवसेना नेता हर्ष शर्मा ने बताया कि 14 जुलाई 1984 को प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ शिवसेना की नींव रखी गई थी। तब से संगठन ने राम मंदिर आंदोलन से लेकर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण तक अनेक आंदोलनों में भाग लिया है।



स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर के सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए और रक्तदान किया गया। साथ ही नगर के विभिन्न उद्यानों में फलदार वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।


जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि 14 जुलाई से 15 अगस्त तक पूरे जिले में फलदार पौधों का रोपण अभियान चलाया जाएगा।


इस कार्यक्रम में जिला महासचिव संतोष यादव, नगर अध्यक्ष लोकेश साहू, उपाध्यक्ष समृद्ध शर्मा, अक्षय पटेल, राहुल सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment