कांकेर जिला अस्पताल में "जन सहयोग" संस्था व स्टाफ ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कांकेर। सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "जन सहयोग" के तत्वावधान में जिला अस्पताल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर परिसर के खाली स्थानों में फूलों व औषधीय पौधों का रोपण किया।
इस मौके पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खटवानी ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "बढ़ते क़दम" के संस्थापक स्व. अनिल गुरु बख्शानीजी की स्मृति में पौधा लगाया।
पौधारोपण में जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, राकेश आहूजा, अजय मंगलानी, राकेश मोटवानी, कोमल देव सहित जिला अस्पताल के स्टाफ से कुमारी योगिता मौर्य, संध्या
नेताम, विनीता विश्वास, लोकेश्वरी रंगारे, श्रीमती संध्या ठाकुर, डॉ. विमल भगत, डॉ. मनीष जैन, डॉ. लोकेश देव ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
इस पौधारोपण कार्यक्रम के जरिए पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को लेकर एक सकारात्मक संदेश दिया गया, जिससे आम नागरिकों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
0 Comments
Post a Comment