शिवसेना द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने हेतु एवं देश में गौहत्या बंद करने की मांग
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
डौंडी, शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने हेतु एवं देश में गौ हत्या बंद करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश एवं देश में आंदोलन किया जा रहा है ।एवं सरकार के साथ-साथ गौर तस्करों ,गौ हत्यारे के साथ संघर्ष किया जा रहा है । डौंडी सरकारी गौठान से 350 गायों को कत्ल खाने में बेचने का मामला कुछ दिन पूर्व हिंदू नेता समाजसेवीओ द्वारा उठाया गया जिस पर शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा एवं शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल सरकारी गोटन डौंडी पहुंचकर गौठान का मुआवना किया गया, एवं थाना डौंडी एवं आम जनता के बीच पहुंचकर मामले की जानकारी लिया गया। जिसमें जनता ने बताया कि इस गौ तस्करी में स्थानीय राजनीतिक व्यक्तियों की संलिप्तता है। जिसके कारण मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ।शिवसेना पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि प्रशासन अभिलंब डौंड़ी में हुए 350 गायों की हो तस्करों द्वारा कत्ल खाने में बेचने के मामले की सूक्ष्म जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करें ।अन्यथा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे आम जनता ,गौ भक्त ,हिंदू धर्मलंबियों को साथ लेकर जन आंदोलन करेगी।
0 Comments
Post a Comment