राहुल जीत युवा समाजसेवी ने एनएच,343 खस्ताहाल सड़क को लेकर 30 किलोमीटर की पदयात्रा कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
बड़ी खबर है बलरामपुर से जो की बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की अत्यंत खस्ताहाल को लेकर व्यवस्थित युवा समाजसेवी राहुल जीत सिंह गुरुवार को बरसते पानी के बीच हाथ में जल और सीएम विष्णु देव सरकार व कृषि मंत्री राम विचार नेताम का पोस्टर लेकर अकेले पैदल सड़क के मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंपने रामानुजगंज से 30 किलोमीटर दूर बलरामपुर के लिए निकले थे जहां रात्रि विश्राम तातापानी करने के बाद पैदल जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सड़क मरम्मत करने की मांग की गई,राहुल जीत सिंह ने पूर्व में रामानुजगंज में सड़क की मरम्मत को लेकर भूख हड़ताल की थी जिसके बाद प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती भूख हड़ताल तोड़वाकर पुलिस बल के द्वारा मुजरिम की तरह उठाकर ले गए थे,ये 343 सड़क रामानुजगंज से अंबिकापुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है,पूरे सड़क पर बड़े-बड़े खडा है कई बड़ी दुर्घटना इस सड़क पर हो रही है इसी क्षेत्र से भाजपा के कृषि मंत्री राम विचार नेताम है फिर भी उनके कानों तक जू तक नहीं रेंग रही है,
युवा समाजसेवी राहुल ने सड़क मरमत को लेकर रामानुजगंज कनहर नदी से जल लेकर बलरामपुर कलेक्ट के पास सीएम विष्णु देव सरकार व कृषि मंत्री राम विचार नेताम के पोस्ट पर जल चढ़ाया गया,
अब देखना ये होगा कि इस सावन के पावन महीने में सीएम विष्णु देव सरकार व कृषि मंत्री राम विचार नेताम पर जल अभिषेक चढ़ाने के बाद सड़क का खस्ताहाल का मरम्मत हो पाती है या यू ही चलता रहेगा गा।
0 Comments
Post a Comment