कांग्रेसियों ने किया ईडी व भाजपा सरकार का पुतला दहन

0

कांकेर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल एवं उनके परिवार के ऊपर की गई छापेमारी की कार्यवाही के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा द्वारा पुराना बस स्टैंड में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा सरकार के द्वारा ईडी का दुरुपयोग न केवल लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रहा है बल्कि हमारे संविधान की मूल भावना पर भी हमला कर रहा है। ईडी, जो एक स्वतंत्र जांच एजेंसी होनी चाहिए, आज भाजपा के लिए एक राजनीतिक हथियार बन गई है। इसका प्रयोग विपक्षी दलों को कमजोर करने, उनके नेताओं को डराने और लोकतांत्रिक आवाज को कुचलने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है,ताकि कि वे जनता के मुद्दों को उठाने से पीछे हट जाए। यह केवल हमारे शीर्ष नेतृत्व तक सीमित नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं,नेताओं, परिवारों और समर्थकों को भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बिना किसी ठोस आधार के उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं, गिरफ्तार किया जा रहा है और छापेमार की कार्यवाही करके मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है । आज के इस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चाकेश्वर गढ़पाले,यासीन कराणी, हेमनारायण गजबल्ला,मनोज जैन, रोमनाथ जैन, सरजू शोरी,मृदुला भास्कर, अजय रेणु,शिवांकित श्रीवास्तव, खोमेन्द्र उइके, लोमेन्द्र यादव, उदयप्रकाश शर्मा, कमल ध्रुवा, मतीन खान, ओमप्रकाश देवांगन,चंद्रलोक ठाकुर,मुकेश तिवारी, आदर्श गुप्ता,अनमोल मंडावी,शेष गजबिए, विजय यादव,कमल नागवंशी, फैजल मेमन, नरसिंग तेता, पवन कांगे, निरंजन भास्कर,नीलेश कौशिक आदि उपस्थित थे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment