ब्रेकिंग न्यूज सामरी मुख्य मार्ग रोड में बड़ा जाम: ट्रक, गाड़ियां और स्कूल बसें फंसी
ब्रेकिंग न्यूज
सामरी मुख्य मार्ग रोड में बड़ा जाम: ट्रक, गाड़ियां और स्कूल बसें फंसी
सामरी मुख्य मार्ग रोड में चल रहे निर्माण कार्य के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। ट्रक, गाड़ियां और स्कूल बसें रोड पर फंस गई हैं,जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है,जब भी बारिश होती है तब ट्रक वाहन छठ घाट के पास बने पुलिया के पास फंस जाती है,भारी लापरवाही विभागीय अधिकारी की देखने को मिल रहा है,इस रोड के कार्य में दो सब इंजीनियर निगरानी की भूमिका निभा रहे हैं या यूं कहे कि कागजों पर अपनी निगरानी की भूमिका निभा रहे हैं,जब हमारे द्वारा इस विषय पर सामरी मुख्य मार्ग के ठेकेदार विनोद मलिक से बात किया गया तो उन्होंने बताया बारिश के कारण दलदल हो जाता है उसी कारण वाहन फंस जाता है जिसे रोड प्रभावित हो जाता है,मैं देख कर उसको करवाता हु बोला गया,अब देखना ये होगा कि खबर प्रकाशन होने के बाद फंसी वाहनों को निकाल कर मरम्मत कराई जाएगी या यू ही चलता रहेगा।
0 Comments
Post a Comment