ग्राम बैरपाठ के निवासियों का घुसा फूटा: हिंडौलको कंपनी के कारनामे से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना
रिपोर्टर सादाब अंसारी
बलरामपुर,ग्राम बैरपाठ, [तारीख] - ग्राम बैरपाठ के निवासियों ने हिंडौलको कंपनी पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की खुदाई या जांच की जानकारी नहीं दी और न ही उनसे कोई पूछा गया। इसके बावजूद कंपनी द्वारा बड़ी बड़ी मशीने से खुदाई कराई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा 15 फिट की खुदाई के लिए निर्धारित जगह पर ज्यादा जमीनों का खुदाई किया जा रहा है, जो कि नियमों का उल्लंघन है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा उनकी जमीन और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें,हिंडालको कंपनी अपनी जांच मशीन व खोदाई मशीन 5 दिवस के अंदर हमारे ग्राम पंचायत से ले जय,ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
*ग्रामीणों की मांगें:*
- कंपनी द्वारा किए जा रहे खुदाई कार्य पर रोक लगाई जाए
- ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यों के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाए
- ग्रामीणों के हितों का ध्यान रखा जाए और उनकी जमीन और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं
*किया कहते है सी एस आर विजय मिश्रा।*
जब इस विषय पर हमारे द्वारा हिंडालको कंपनी के सी एस आर विजय मिश्रा से बात करना चाहा तो उनके द्वारा टाल मटोल जवाब दिया गया,हमे अथराइज नहीं है हम कुछ नहीं बोलेंगे,अगर अथराइज नहीं है तो क्यों विजय मिश्रा व उनके साथी के द्वारा ग्राम पंचायत पर निरीक्षण व उनके द्वारा मशीन लगवाकर कार्य किया जा रहा है।
ग्राम बैरपाठ के निवासी
*हिंडौलको खदान विरोधी संघर्ष समिति*
0 Comments
Post a Comment