धर्मांतरित आदिवासियों ने पुनः अपने मूल संस्कृति में लौटे,समाज के द्वारा पगड़ी बांध कर कराये घर वापसी
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
बांसला ग्राम जुनवानी ईसाई धर्म में धर्मांतरित आदिवासियों नें पुन: अपने मूल संस्कृति में वापस लौटे।
बता दे कुछ वर्षो पूर्व ईसाइयों की बहकावे में आकर ईसाई धर्म अपना चुके थे जिसके कारण गांव में हमेशा विवाद की स्थिति बना रहता था, जिसे कुछ दिन पूर्व से समझाईस चल रहा था, जो आज समस्त ग्रामवासी, गायता, पटेल, मांझी, सर्कल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के बीच 3 परिवार के लोगों ने घर वापसी किये। जिसे आदिवासी संस्कृति परंपरा के अनुसार ससम्मान देवी -देवता, पुजा- पध्दति में मिलान कर उपस्थित सभी जन समुदाय के साथ सम्मिलित हुए।
*जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र टेकाम, सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह गौर, पटेल संघ अध्यक्ष व गोंडवाना समाज प्रमुख तिलक दर्रो, गोंडवाना समाज सर्कल अध्यक्ष हरून दर्रो, परगना मांझी लख्खूराम दर्रो, ग्राम गायता राजेश कोमरा ,समाज प्रमुख कृष्ण केडाम,रामलाल कोमरा, लालजी कोमरा, सम्बलपुर उपसरपंच गौरव चोपड़ा, भीरागांव उपसरपंच धर्मेन्द्र रावटे, नरेश कोमरा सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख, क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments
Post a Comment