भानुप्रतापपुर के शासकीय स्कूलों की जर्जर हालत : लाखों खर्च के बाद भी टपक रही छतें, कक्षाएं अन्य भवनों में लग रहीं

0

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर*

 शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय और शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर में स्कूल मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत दोनों भावनो में लाखों रुपये की लागत से मरम्मत और संधारण कार्य किए गए थे मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत भवनों की छत पर प्रोफाइल शीट डालकर सीपेज रोकने की व्यवस्था की गई थी और बाहरी रंग-रोगन कार्य भी किया गया था। लेकिन भारी बारिश के दौरान इन भवनों की असलियत सामने आ गई।

बारिश होने पर इन भवनों के अंदर भी पानी भर जाता है, छत से लगातार पानी टपकने के कारण कक्षाओं का संचालन संभव नहीं हो पा रहा  है,जानकारी ये भी मिल रही है कि बालक माध्यमिक शाला में कुछ दिन पहले ही पंखा गिर गया था छात्र के सामने ही जिससे छात्रों के साथ बहोत बड़ी घटना हो सकती थी दिवलो और छतो में विद्युत सामग्री में करेंट होने कि सम्भावना बानी रहती है।

 भानुप्रतापपुर जो कि मुख्यालय है इन स्कूलों में हमेशा जनप्रतिनिधि और प्रशासन के उच्च अधिकारीयों का आना जाना लगा रहता है। विकासखंड मुख्यालय के स्कूल में ऐसी दुर्दशा देखने को मिल रही है।

 मरममत कार्य में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी विद्यालय की हालत जस की तस बनी हुई है और कक्षाएं नियमित लगाने के लिए दूसरे भावनाओं का सहारा लिया जा रहा है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment