कोकपुर में जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान का आयोजन

0

कांकेर। षनिवार को ग्राम कोकपुर में जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रमदान कर गांव के गली, मुहल्ला, धार्मिक स्थल, स्कुल एवं षहीद स्मास्कों में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता श्रमदान के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति किरण नुरेटी के द्वारा पौधारोपण करते गांव के लोगों को भी पौधारोपण करने प्रेरित किया और कहा कि एक पेड़ मां के नाम जरुर लगाये और उसका देखभाल भी एक षिषु की तरह करे जब पौधा संभल नही जाता। स्वच्छता श्रमदान करने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति किरण नुरेटी,जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर,सरपंच श्रीमती निषा दुग्गा,उपसरपंच चुनेष्वर जैन, पुर्व सरपंच प्यारसिंग मण्डावी प्रभारी प्राचार्य श्रीमति तुलसी मण्डावी अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री सुषाील पोटाई, वाटरऐड अजहर कुरैषी,एपीओ गुप्तेष्वर रंगारे,जिला संमवयक बाल मुुकुंद देवांगन,षैलेन्द्र निशाद,विजय कुमार रामटेके,दुखीराम केरकेट्टा,कौषल सिन्हा,साक्षी सिन्हा,रवि साहू,विनित षोरी,संजय यादव सहित स्व-सहायता समूह की बहने,मितानिन दीदी,षिक्षकगण,कोटवार,पंचगण,ग्राम की महिलायें षामिल रहे।








Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment