पैराडाइज स्कूल में मनाया गया विश्व इमोजी एवं पेपर बैग दिवस, बच्चों ने दिखाई अपनी कला प्रतिभा
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सीबीएसई स्कूल में विश्व इमोजी दिवस और पेपर बैग दिवस के अवसर पर विभिन्न रंगारंग एवं शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने स्माइली इमोजी, ड्राइंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, तोरण सजावट और विभिन्न रंगों के आकर्षक पेपर बैग तैयार किए। इस दौरान बच्चों ने खुशी, ग़म, हंसी, रोना, डर और साहस जैसे जीवन के विविध भावों को इमोजी आर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। सभी बच्चों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। उन्हें पेपर बैग के महत्व और इसके उपयोग को लेकर जागरूक किया गया। बच्चों को विभिन्न रंगीन कागजों से बैग बनाना सिखाया गया और प्लास्टिक के स्थान पर पेपर बैग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अपने परिवेश और परिवार में भी इसका प्रचार करने की सीख दी गई।
इस अवसर पर गितिका शोरी, सिम्मी सिन्हा, तनूजा मरकाम, अनम अली, आशि सिंह, यश नागारची, मान्या तिवारी, झरना सिन्हा, रोशिता कोर्राम, ट्विंकल नाग, यशस्वी पोर्ते, प्रतिभा नेताम, कुनाल सिन्हा, कमलेश धनकर, वासीब खान, लिपि बोरकर, पिहू हिरदानी, कनिका हजरा, याशिका मीना, सगुफ्ता कुरैशी सहित कई छात्र-छात्राओं ने सुंदर इमोजी और पेपर बैग बनाकर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस रचनात्मक और ज्ञानवर्धक आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एकेडमिक हेड सुनील कुमार पंडा का मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम का संचालन स्कूल कोऑर्डिनेटर एवं आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका एश्वर्या साहू द्वारा किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों रूबी खान, पवित्र बराई, दीपांजली गोगोई, वर्षा रामानी, अवतार सिंह, मेघा सेवा, एस. मर्सी, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, संगीता भारती, सरिता मिश्रा, अनिल कुमार ढाके, शांतिलीना नेताम, शिखा मेहरा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, उज्जवल निर्मलकर, सुकदेव सरकार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पेंकटेश पटेल, रिंकी सेठी, अभिनव सिंह, यमुना बिलोधिया, टाकेश्वर साहू, आसीस उत्थानसिंह, ग्लोरिया रजक, निशा जायसवाल, तारा चंदेल, सलेम कुमार राम, एंजल इलियास, मनीषा साहू, नंदनी साहू, पार्था ज्योति कलिता आदि का विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं भावनात्मक अभिव्यक्ति की सीख भी बच्चों को दी।
0 Comments
Post a Comment