साइबर ठगी के पैसों के लेनदेन के लिए अपना बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाला म्यूल अकाउंट धारक एक आरोपी गिरफ्तार।

0


*रिपोर्टर सादाब अंसारी* 

*बलरामपुर,दरअसल मामला  इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा म्यूल अकाउंट के खाता धारकों पर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में जांच के दौरान थाना रामानुजगंज क्षेत्र के म्यूल अकाउंट खाता धारक आरोपी जसनाथ मिंज को तलब कर पूछताछ करने पर बताया गया कि वर्ष 2024 में उसे अपने नाम से खाता खुलवाकर ठग गिरोह को देने पर खाता के बदले में 5000 रुपए प्रतिमाह देने का झांसा दिया गया था जिसके लालच में आकर आरोपी द्वारा अवैध धन अर्जन करने के उद्देश्य से केनरा बैंक में खाता खुलवाकर ठगी करने वाले को दे दिया गया था , जांच के दौरान आरोपी जसनाथ मिंज के खाते में कुल 390639 रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आरोपी जसनाथ मिंज के द्वारा  छल से रुपए प्राप्त कर अवैध लाभ अर्जित करने का अपराध साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 19.07.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।*

*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी की विशेष भूमिका रही ।*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment