स्टेट हाईवे पर मवेशियों का जमावड़ा से यातायात के लिए एक बड़ी समस्या

0

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर*

कोरर मुख्य मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा यातायात के लिए एक बड़ी समस्या बन गई। दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी इस मार्ग के विभिन्न नगर गांव एवं क्षेत्र में सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण यातायात काफी खतरनाक हो गया है। शहर की मुख्य सड़कों आम रास्तों पर  मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं।


मुख्य सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और मवेशियों का जमावड़ा हटने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी हो कि लोग अपने अपने घरों में पशु धन के रूप में मवेशियों का पालन करते आ रहे हैं। घरेलू में मवेशियों को पशुधन के रूप में पूजा की जाती है और प्रतिवर्ष दिवाली के मौके पर पशुधन की पूजा अर्चना के लिए सोहराय एवं गोवर्धन पूजा उत्सव का आयोजन होते आ रहा है। हर जगहा में चरागाह हुआ करता था जहां मवेशी बरसात के दिनों में विचरण करते थे। अन्य दिनों में भी यहां मवेशियों का जमावड़ा रहता था। अब नही है पहले गांव में मवेशी चराने वाले रहते थे जिसे साल का धान पैसा सभी नागरीको के द्वारा दिया जाता था जो सभी मवेशियों का ध्यान रखा करते थे अब ऐसा नहीं है लोग अपने घरों में मवेशियों के पालने को झमेला समझने लगे और धीरे-धीरे गांव में मवेशियों की संख्या घटने लगी। किसान जहां पहले बैल एवं भैंसा से हल जोतते थे तथा कृषि कार्य में भी इनका उपयोग किया जाता था। परंतु अब इस ट्रैक्टर के युग में बड़े-बड़े किसान भी बैल या भैंसा रखना छोड़ ट्रैक्टर से खेती करने लगे हैं। जिस कारण मवेशि अब सड़को पर घूमते नजर आने लगे हैं शासन द्वारा भी इन मवेशियों के लिए कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है जिससे आम जनता को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है इससे रोजाना कई राहगीर घायल हो रहे है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है ना इस और किसी का ध्यान जा रहा है जबकि कई घटनाएं घटित हो चुकी है और हो रही है जिसे देखते हुए कोरर थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता द्वारा अपने सिपाहियों से सड़कों पर बैठे  मवेशियों को हटाने को कहा गया है जिससे सड़कों पर हो रही घटना पर अंकुश लगाया जा सके।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment