शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भानुप्रतापपुर पुलिस ने कसा शिकंजा
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भानुप्रतापपुर पुलिस ने कसा शिकंजा,
पिछले दिनों कांकेर के पास हुई कार दुर्घटना जिसमें चार युवाओं की जलकर मौत हो गई थी...... उसके बाद पुलिस अधीक्षक कांकेर I K Elesela ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही करें... इसका परिणाम यह देखने मिला कि 10.. 15 बाइक चालक और सात बड़े वाहन जिनमे 4 चार पहिया एवं 3 ट्रक पकड़े गए।
0 Comments
Post a Comment