एक पेड़ माॅं के नाम अभियान के तहत प्रा शा हेपुरकसा में किया गया वृक्षारोपण
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
दुर्गूकोंदल माताओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने प्रा शा हेपुरकसा व आंगनबाड़ी में संयुक्त रुप से "एक पेड़ माॅं के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम के माताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सभी ने विद्यालय परिसर में अपनी नाम से आम, मुंनगा, कटहल, नींबू, केला, सीताफल इत्यादि फलदार एवं छायादार पौधा का रोपण करते हुए पर्यावरण को संरक्षण करने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता प्रदान किये । साथ ही साथ पौधा को सुरक्षित करने का संकल्प लिए । दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है । इसलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से "एक पेड़ माॅं के नाम" अभियान से जुड़कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी ।
जिसके तहत हरियाली अमावस्या के एक दिन पूर्व प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी हेपुरकसा में संयुक्त रुप से कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया । साथ ही साथ माताओं द्वारा विद्यालय परिसर में व्यर्थ उगे पौधों की सफाई किया गया । प्रधानपाठक श्री बलराम सिंह भोयर ने कहा - प्राकृति की रक्षा करना हम सबका परम कर्तव्य है आप सबकी यह छोटा सा प्रयास निश्चित रूप से प्रकृति को संतुलित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है । साथ ही साथ वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में बताया ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से शिक्षक श्री सुरेश कुमार शिवने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीरा दरपट्टी, श्रीमती सुनीता तोप्पा, वार्ड पंच श्री राधे लाल तोप्पा, श्रीमती शांति पोटाई, श्रीमती मानकी पुड़ो, श्रीमती असवन्तीन तोप्पा, श्रीमती रुखमणी पोटाई, श्रीमती सांवली नाग, श्रीमती पुरानो बाई पोटाई, श्रीमती चमरोतीन पुड़ो, श्रीमती धनवन्तीन पोटाई श्री संतु पोटाई इत्यादि उपस्थित रहकर सहभागिता प्रदान किये ।
0 Comments
Post a Comment