स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला नायक एवं शाला नायिका का चुनाव हुआ संपन्न
*आपको बता दे कि जिस तरह से स्कूल की सभी जिम्मेदारी एक प्राचार्य एवं हेड मास्टर की होती है ठीक उसी तरह से मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल के सभी बच्चों ( छात्र छात्राओ) के बीच टीचर एवं स्टूडेंट का बेहतर सबंध बनाये रखने के लिए गुरु शिष्य की पर्मपरा को ठीक से संचालित करने के लिए स्कूल के सबसे होनहार छात्रों को स्टूडेंट का मुखिया ( प्रेसिडेंड्ट) अध्यक्ष कहे या फिर दूसरी भाषा में शाला नायक एवं नायिका के साथ एक एक उनके सहयोगी के रूप उप शाला नायिका/ नायक चुना जाता है क्योकि छात्राओ का इससे मनोबल एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है और आगे चलकर ऐसे ही बच्चों का राजनीतिक जीवन में आने का प्रथम सीढ़ी माना जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाला प्रबधन अपने छात्राओ का विकास के लिए छात्र संगठन का चुनाव कराते हैं और इसी तारतम्य आमाबेड़ा हायर स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के छात्र छात्रों का स्कूल प्रेसिडेंट के लिए विगत तिथि 19 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया से शाला नायक के लिए आदित्य कुमार यदु एवं शाला नायिका के रूप मे कुमारी तनुश्री ताम्रकार दोनों ही कक्षा १२ वी विज्ञान संकाय से जीत कर स्कूल प्रेसिडेंट की खीताभ जीता वही उप प्रेसिडेंट के लिए कुमारी काजल टंडन अंग्रेजी मीडियम क्लास 11th साइंस वॉइस प्रेसिडेंट एवं सरवन कुमार नेगी कक्षा ११ वी से उप शाला नायक के रूप चुना गया है ये सभी प्रक्रिया प्राचार्य सी आर नेताम् सर एवं गजेंद्र ठाकुर,पीयूष शाहसि सर, अंकित शर्मा सर गिरीश मिश्रा सर घंसू तेता सर विधी माँझी , अर्चना मैडम का विशेष योगदान रहा*
0 Comments
Post a Comment