आम आदमी पार्टी बलरामपुर के जिला संगठन मंत्री सकील अंसारी ने कुसमी विद्युत विभाग को दिया ज्ञापन कहा समाधान नहीं तो होगा उग्र आंदोलन।

0

रिपोर्टर सादाब अंसारी 

कुसमी, 3 जुलाई 2025। आम आदमी पार्टी  बलरामपुर के जिला संगठन मंत्री सकील अंसारी ने 1 जुलाई से बिजली दर में वृद्धि और असमय हो रही अघोषित कटौती पर कहा है कि बिजली दर की वृद्धि से आम जनता पर हर माह अतिरिक्तभार पड़ेगा, विद्युत कंपनी को ऐसा नहीं करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से जनता को तमाम तरह की परेशानियाँ झेलनी पड़ रही, इसी को लेकर कुसमी विद्युत विभाग के अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा कि यदि सरकार बढ़ी हुई बिजली दर को वापस नहीं लेती है और ऐसे ही असमय बिजली कटौती करती रहेगी तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी आम जनता के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।



Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment