आम आदमी पार्टी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा युक्तियुक्तकरण के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी को ज्ञापन सौंपा।

0


रिपोर्टर सादाब अंसारी 

आज दिनांक 11/07/2025

को आम आदमी पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ की,भाजपा सरकार नियुक्ति युक्त करण के नाम पर,छत्तीसगढ़ के बच्चों के शिक्षा के साथ किये जा रहे खेलवाड किए जाने पर धरना देकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कुसमी को ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय जनता पार्टी की बिष्णु देव साय सरकार से मांग किया गया की777 बच्चों के भविस्य के साथ खेल्वाड करना बंद करे और सभी स्कूलों के शिक्षकों को का खाली पदों का नियुक्ति  किया जाये7

युक्ति युक्ति करन  के नाम पर किये जा रहे कारवाही पर तत्काल रोक लगाकर सभी स्कूलों मे  स्वस्थ शिक्षा 

 अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाए.. 

छत्तीसगढ़ की यह सरकार आम आदमी के बच्चों को शिक्षा से दूर करने का कुत्सित शडियंत्र कर रही है ।

छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

आज ज्ञापन सौंपने मे सामिल रहे 

 छत्तीसगढ़ के संयुक्त राज्य सचिव- इंद्र देव नाग,

जिला महासचिव (संगठन) सकिल् अंसारी 

और युवा नेता सुर्यकांत जैसवाल तथा अन्य साथी शामिल थें।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment