पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रिपोर्ट प्राप्त होने के चंद घंटे के भीतर थाना बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे
रिपोर्टर सादाब अंसारी
बलरामपुर,दरअसल मामला इस प्रकार है कि दिनांक 10.07.2025 को प्रार्थिया पीड़िता थाना बसंतपुर में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आरोपी वीरसाय पिता रूपचंद, जाति गोड़, उम्र 23 वर्ष, निवासी पलगी, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा वर्ष 2021 से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है, तथा अब शादी करने से इंकार कर रहा है पीड़िता के साथ आरोपी शारीरिक संबंध बनाता था इस दौरान पीड़िता का गर्भ रूक गया था, जिससे दिनांक 30.04. 2025 को 09 माह का मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था और अब पीड़िता के साथ शादी करने से इंकार कर रहा है। प्रार्थिया पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 69 भा. न्या.सं. पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी वीरसाय पिता रूपचंद, जाति गोड़, उम्र 23 वर्ष, निवासी पलगी, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को रिपोर्ट प्राप्त होने के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0 Comments
Post a Comment