थाना प्रभारी ने ली सराफा सुरक्षा को लेकर अहम बैठक, व्यापारियों को मिला भरोसा

0

चारामा थाना परिसर में सराफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर  मीटिंग आयोजित की गई। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार साहू के द्वारा नगर के सभी प्रमुख ज्वेलर्स व सराफा व्यापारियों के साथ चर्चा किया। 


इस बैठक का उद्देश्य सराफा कारोबार से जुड़े लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक करना और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करना था। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की।



बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, समय पर पुलिस गश्त, दुकानों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का सत्यापन और बैंक से लेन-देन के समय विशेष सावधानी बरतने के बारे में चर्चा किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस और आप सभी की आपसी सहयोग से किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोका जा सकता है।


सराफा व्यापारियों ने थाना प्रभारी का आभार जताया और कहा कि इस तरह की बैठक से उन्हें सुरक्षा को लेकर भरोसा मिलता है।


थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी मदद के लिए तत्पर है और ऐसे संवाद कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment