शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत जोकापाठ के प्राथमिक शाला स्कूल गीधासरई के दरवाजे पे स्कूल के समय पर ताला लटकता नजर आया।

0


रिपोर्टर सादाब अंसारी 

बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर है जो कि शंकरगढ़ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक के हौसले बुलंद स्कूल पर ताला लगाकर करते है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़,आप को बता दे ग्राम पंचायत जोकापाठ के गीधासरई के प्राथमिक शाला स्कूल रहता है महीनों बंद,शिक्षक सरकार से स्कूल बंद करके लेते हैं महीने का वेतन,आखिर शिक्षक किसके संरक्षण में देते हैं इतना बड़ा कारनामे को अंजाम,जब वहां के ग्रामीणों ने वीडियो बना कर हमें भेजे तो हमारे द्वारा ग्राउन जीरो पर जा कर देखा गया तो प्राथमिक शाला गीधासरई के स्कूल में ताला लटकता नजर आया,जब इस संबंध में हमारे द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ से फोन के माध्यम से बात करना चाहे तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया,और जब व्हाट्सएप के माध्यम से शंकरगढ़  बीओ को इस संबंध में मेसेज किया गया तो उनके द्वारा मेसेज पर तत्काल कार्यवाही की बात बोला गया,पर देखना यह होगा कि खबर प्रशासन के बाद क्या ऐसे दबंग शिक्षक के ऊपर कार्यवाही होती है या नहीं।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment