विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम गडपिछवाड़ी के ग्रामीणों ने धूम धाम से जिला पंचायत सदस्य के साथ त्यौहार मनाए।
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी हितो एवं अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रायोजित दिवस है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस प्रयोजन पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर ग्राम गढ़पिछवाडी, मालगांव, पखांजूर के कार्यक्रमों में पहुंची । गढ़पिछवाड़ी में वहां के प्रमुख सियान व नागरिकों द्वारा सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के प्रमुख सियान तुलाराम मड़काम जी, उप संरपंच श्रीमती सलाम जी, पूर्व सरपंच गोविंद दर्रों जी आदि शामिल रहे।
0 Comments
Post a Comment