कुसमी: विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़,दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक।

0

रिपोर्टर सादाब अंसारी 

बलरामपुर,कुसमी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज कुसमी के द्वारा समाज के अध्यक्ष मंगल साय राम जी की उपस्थिति में कुसमी के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुसमी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा समाज के अध्यक्ष मंगल साय राम जी,मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुणि निकुंज,कुसमी जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत,कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत,पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह के विशेष उपस्थिति में नगर पंचायत कुसमी के खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में योगदान सौरभ कुमार,संजीव कुमार भगत,लक्की भगत,अनमोल लकड़ा,आकाश भगत,विपिन भगत,विनोद,सीमांत भगत,आयुष भगत,का अहम भूमिका रहा,जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।


इस दौरान विविध आदिवासी संस्कृति के झलक दिखलाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा दी गई, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विशाल शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ हाई स्कूल मैदान से बस स्टैंड होते हुए कुसमी sdm के द्वारा- अनुसूचित जनजाति को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को लागू करने उनको प्राप्त अधिकारो को दिलाने व समाज की संस्कृति कर रक्षा करने की व संरक्षण दिलाये जाने की कार्यवाही व संयुक्त राष्ट्र संघ के दिशा निर्देशानुसार कार्य किये जाने के लिए भारत सरकार व छ०ग० राज्य सरकार को निर्देश जारी करने हेतु और अधिकार के लिए ज्ञापन सौंपा गया।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment