कुसमी,, पी एम जे एस वाई की रोड में हिंडालको कंपनी की भारी वाहन के चलने से सड़क की उड़ी धज्जियां।ग्रामवासी परेशान।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
बलरामपुर,हिंडालको कंपनी खान प्रभाग सामरी के द्वारा बॉक्साइट उत्खनन और ट्रांसपोर्टिंग का काम किया जाता है तथा ट्रांसपोर्टिंग कुसमी ग्राम पंचायत कंजिया होते हुए मेन रोड की ओर ट्रक चलता था उसने लगभग 2 किलोमीटर रोड काफी जर्जर हो चुकी है जिसमें कार चलना तो दूर पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,रोड की स्थिति लगभग 1 साल से रोड में चलना भारी दुश्वार हो गया है रोड बनने के लिए ग्रामवासी सहित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उप सरपंच सहित ग्राम पंचायत के सभी सदस्य थाना प्रभारी,अनुविभागीय अधिकारी को कई बार आवेदन दे चुके है परंतु आज तक रोड की स्थिति में सुधार नहीं हुआ,2 जुलाई को सरपंच उपसरपंच सहित सभी सदस्य व ग्रामवासी हिंडाल्को की इस रवैया से त्रस्त होकर रोड में ही धान का रोपा लगाया गया था,
जिसमें हिंडाल्को के अधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी थी उसके बाद हिंडाल्को के ही अधिकारियों के द्वारा 2 दिन में रोड कंप्लीट कर देने के आश्वासन पर ग्रामवासी शांत हुए थे लेकिन उसका परिणाम यह रहा की दो दिन तो दूर की बात है 2 महीने बीतने के बाद भी हिंडाल्को के किसी भी अधिकारी कर्मचारी को यह याद नहीं रहा की हमें ट्रांसपोर्टिंग के लिए रोड भी बनाना है जिससे पूरा सरपंच सहित पूरे गांव ग्राम वासी फिर से रोड बनाने की मांग करने लगे जहां ट्रांसपोर्टर त्रिलोक हिंडाल्को के जो ठेकेदार है उसके द्वारा रोड पर भी सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिराकर रोड बनाने का कार्य करने जा रहा था,
कि ग्रामवासी ने आपत्ति किया की बड़े पत्थर से तो रोड की स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी जिसको लेकर ग्रामवासी आक्रोशित है और जब तक रोड की स्थिति नहीं सुधार दी जाती तब तक ट्रांसपोर्टिंग करने को लेकर विरोध कर रहे हैं आज सुबह 10:00 बजे से मेरे खबर लिखने तक रोड की स्थिति जाम ही रही अब आगे ये देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद कंपनी क्या करती है संबंधित अधिकारियों के कान में जूं रेंगी या फिर नई।कुछ दिन पूर्व में पी एम जे एस वाई की एस डी ओ बात भी किया तो उन्होंने हमलोग नई करवा पाएंगे हिंडालको ही उस रोड की कार्य करवाएगी कहा।
0 Comments
Post a Comment