पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज का किए वार्षिक निरीक्षण
*रिपोर्टर सादाब अंसारी*
🔹 *रक्षित केन्द्र बलरामपुर में ली गई परेड की सलामी। परेड का कराया गया मार्च पास्ट एवं स्कॉट ड्रिल*
🔹 *परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया*
🔹 *रक्षित केंद्र के वाहन शाखा,आर्म्स शाखा,स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक का किए निरीक्षण*
🔹 *पुलिस दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों की सुनी गई गुजारिश, समस्याओं के निराकरण हेतु दिए निर्देश*
🔹 *वाहन शाखा कार्यालय हेतु नव निर्मित भवन का किए लोकार्पण*
🔹 *पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्यों का बारीकी से किए निरीक्षण*
🔹 *मुख्यालय निरीक्षण उपरांत आईजी द्वारा थाना राजपुर का निरीक्षण किए*
**************
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 07, 08.08.2025 को जिला बलरामपुर रामानुजगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में परेड कि सलामी ली गई। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किए। परेड निरीक्षक दौरान आईजी महोदय द्वारा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीयों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया।परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
*रक्षित केंद्र के वाहन शाखा,स्टोर शाखा,आर्म्स शाखा का निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी पर नाराजगी जताते हुए लगाए फटकार*
वार्षिक निरीक्षण दौरान रेंज आईजी द्वारा रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय वाहनों की अद्यतन स्तिथि,रख रखाव एवं लाक बुक सहित उनके दस्तावेजों का विस्तृत अवलोकन किए। जिसके दौरान रिकॉर्ड संधारण में त्रुटियां/कमियां पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र रिकॉर्ड संधारित करने हेतु वाहन शाखा प्रभारी को सख्त निर्देश दिए।
*आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक , कैंटीन का निरीक्षण*
रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा में रखे सामग्रियों के रख रखाव एवं सही समय पर जवानों को वितरण हेतु निर्देश दिए एवं अन्य उपयोगी उपकरणों को समय समय पर मरम्मत कराने एवं मेंटेन रखने हेतु निर्देश दिए। साथ ही आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई व मेंटेन रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। रक्षित केंद्र में जवानों के वेल फेयर हेतु संचालित कैंटीन, पुलिस यूनिट बैंक द्वारा अधिकारी/कर्मचारीयों को आवश्यकतानुसार समय समय पर लाभ पहुंचाने के संबंध में रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किए।
*दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए सुनी गई उनकी समस्या*
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा के सतत मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के नेतृत्व मे रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए रेंज आईजी द्वारा उनके समस्याएं सुनी गई। जिस दौरान अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा दरबार में अपने प्रमोशन, स्थानांतरण, आवास, बैरेक जैसे अपनी समस्याओं को उनके समक्ष पेश होकर रखा उनके समस्या का यथासंभव निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
*आईजी द्वारा नव निर्मित भवन का किया गया लोकार्पण*
रक्षित केंद्र बलरामपुर परिसर में वाहन शाखा कार्यालय हेतु नवनिर्मित भवन का पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा के कर कमल द्वारा लोकार्पण कर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक को इस कार्य हेतु उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
*मवेशियों को सड़क हादसों से बचने हेतु गले में पहनाई गई सुरक्षा रेडियम कॉलर पट्टा*
सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से आईजी सरगुजा रेंज, एसपी बलरामपुर द्वारा गौवंश के गले में रेडियम युक्त कॉलर पट्टी बांधी गई है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। खासतौर पर रात के समय सड़कों पर बैठे मवेशी वाहन चालक को दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से भी सड़क हादसे होते हैं। इसी को देखते हुए छ.ग. (cctv) एसोसिएशन के आपसी समन्वय से रेंज के अन्य जिलों मे भी ये कार्य किया जा रहा हैं।
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्यों का बारीकी से किए निरीक्षण*
रक्षित केंद्र बलरामपुर का निरीक्षण उपरांत रेंज आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण करते हुए उनके कार्यों का बारीकी से किए निरीक्षण। निरीक्षण दौरान कार्यालय में अनुसचिवीय बल की कमी होने के दौरान भी जिले के कार्यालयीन कार्यों का संपादन पुलिस अधीक्षक के सतत मार्गदर्शन एवं मुख्य लिपिक के नेतृत्व में जिला बल के स्टॉफ द्वारा सही तरीके से सम्पादित करायें जाना की प्रशंसा किए। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसचिवीय बल की आपूर्ति को दूर करने हेतु आने वाले दिनों में पूर्ण करने का अथक प्रयास किया जावेगा।
*आईजी द्वारा थाना राजपुर का भी निरीक्षण किया गया।*
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना राजपुर का निरीक्षण किए। जहाँ उन्होंने थानों में संधारित पंजियों, शस्त्रागार, मालखाना और सीसीटीएनएस कक्ष का बारीकी से अवलोकन किए।
उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि अपराधों के निराकरण में तेजी लाने, जप्ती माल कोयला, कबाड, मोटर सायकल का निराकरण न्यायालय से जल्द कराने, अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सतत निगरानी बनाए रखने हेतु सख्त निर्देश दिए।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्व दीपक त्रिपाठी, एसडीओपी कमलेश्वर कुमार भगत,एसडीओपी कुसमी एमानुएल लकड़ा, एसडीओपी बाजी लाल सिंह, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।
0 Comments
Post a Comment