सहकारी बैंक शंकरगढ़ में शाखाg प्रबंधक से गाली गलौच कर मारपीट करने वाला आरोपी को पुलिस ने 03 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार..
*रिपोर्टर सादाब अंसारी बलरामपुर*
*नाम प्रार्थी -विजय यादव पिता स्वर्गीय दुबराज 56 वर्ष की हर्राटिकरा अंबिकापुर देहात जाना गांधीनगर जिला सरगुजा*
*गिरफ्तार आरोपी-*
*संतोष कुमार यादव पिता स्व. शिवमंगल प्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष*
*पता* *नवापारा थाना शंकरगढ़ जिला* *बलरामपुर रामानुजगंज***
विवरण-
प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि दिनांक 07/08/ 2025 को जिला सहकारिता केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा शंकरगढ़ में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहा था कि दोपहर आरोपी काउंटर में आया और अपने लोन के बारे में पूछने लगा उसे लोन के बारे में समझा रहा था तो आरोपी बोला कि मै लोन के बारे में नहीं जानता मेरा हिसाब दो और मेरा पैसा वापस करो बोलकर जान से मारने की धमकी देने लगा मां बहन की गाली देते हुये हाथ से मेरे चेहरे को मारा जिसे मेरा चश्मा गिर गया वहां पर उपस्थित स्टाफ ने बीच बचाव किया और उसे बाहर किया। बाहर जाते समय भी देख लेने और जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रार्थी जिला सहकारी बैंक शाखा शकरगढ में शासकीय कार्य में व्यस्त था शासकीय कार्य के दौरान संतोष यादव बैंक आकर धमकी गाली गलौज कर मारपीट करने से प्रार्थी भयभीय हो गया । जिससे अपना शासकीय कार्य नहीं कर पाया। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर
थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को दिनांक 07.08.2025 को गिरफ्तार कर आज दिनांक को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
0 Comments
Post a Comment