पैराडाइज स्कूल में भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया गया
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में आकर्षक राखियों का निर्माण किया। नन्ही बच्चियों ने स्वयं राखियां बनाकर अपने सहपाठी भाइयों को बांधी और मुंह मीठा कराते हुए इस पर्व को विशेष रूप से मनाया।
मिडिल और हायर सेकेंडरी कक्षाओं की छात्राओं ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर भाइयों को राखी बांधी। भाई-बहन के प्रेम के इस प्रतीक पर्व को सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मनाया और भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा का वचन दिया।
प्री-प्राइमरी की छात्राओं ने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के रूप में तैयार अपने सहपाठी भाइयों को राखी बांधकर वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम में अयांश केशरवानी, नियति चंदवानी, पूर्वी मण्डावी, रिद्धी भास्कर, अक्षित मण्डावी, दिव्यांश परमार, बोधित गड़पाले, इवान कवाची, केयांश ठाकुर, दक्षिता योगी, अथर्व यादव, रिद्धि ठाकुर, हरलीन कौर, रितिका, सेज देवांगन, राजिब तोनडे, सुदीक्षा ठाकुर, राजवीर मण्डावी, योगेश्वरी सारथी, तज्जम्मुल कुरैशी, अमायरा सिंह, युक्ति यादव, श्रव्या जैन, हार्दिक प्रजापति सहित अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य रश्मि रजक, एकेडमिक हेड सुनील कुमार पंडा सहित शिक्षकों – प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बराई, दीपांजली गोगोई, वर्षा रामानी, मेघा सेवा, एस. मर्सी, तीरथ साहू, भारती सेठिया, लक्ष्मीनारायण नामदेव, रामेश्वरी साहू, पार्वती गजबल्ला, निशा जयसवाल, मनीषा साहू, अंजू बारले आदि का विशेष योगदान रहा।
रक्षाबंधन पर्व के माध्यम से बच्चों ने भाई-बहन के प्रेम, समर्पण और भारतीय संस्कृति की महान परंपरा को आत्मसात किया।
0 Comments
Post a Comment