जगदलपुर मे 24 दिसंबर नगर बंद के दौरान तथा कथित व्यक्ति द्वारा, धार्मिक भावनाओ कों ठेंस पहुंचाते हुवे, मॉल के सामने रखें सेंटा क्लोस की मूर्ति कों बर बरता से तोडना गलत कृत्य, गैर संवैधानिक कृत्य बेहद निराशा जनक कृत्य, शहर के शान्ति बिगाड़ने का प्रयास, जिला प्रशासन ऐसे व्यक्ति कों संज्ञान लें, की यह व्यक्ति है कौन करें कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच

0


*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है की 24 दिसंबर कों नगर बंद का दिन था उक्त मांग कों लेकर उक्त संघठन ने यह बंद का आयोजन किया था जिसके चलते नगर बंद कराने की जिम्मेदारी जो भीड़ ने ली, वह ऐसा एक भीड़ धरमपूरा के वरगिस मॉल के सामने आते है और नारे बाजी करते है और उसी भीड़ से एक व्यक्ति दौड़ता हुवा मॉल के सामने रखें सेंटा क्लोस की मूर्ति कों बर बरता से तोडना शुरू करता है और शहर की शान्ति खराब करने पर आतुर यह व्यक्ति दिख रहा है, मसीही समाज के धार्मिक आस्था कों नोंचते दीखता है, आखिर यह सब कृत्य कर क्या साबित करना चाहते है यह लोग समझ से परे, क्यूँ शान्ति भंग करने का काम किया जा रहा है आखिर क्यूँ यह जांच का विषय है, विडियो मे दिखने वाला व्यक्ति कों जिला प्रशासन जरूर डिटेन करें और इसकी मानसिकता स्थिति कों समझने का प्रयास करें, कार्यवाही करें तभी शायद अकल आएगी ऐसे लोगो का*


*भवानी ने आगे अपने बयान में कहा है कि, यह कृत्य मसीही समाज के लोगों का धार्मिक भावनाओं का अपमान है,ऐसा जानभूझ कर करना कानूनी अपराध है पर सवाल यह है की आज तक जगदलपुर शहर मे ऐसा कृत्य कभी खुलेआम नहीं देखा गया तो अब यह सब कृत्य कहाँ तक सही,जिला प्रशासन ऐसे लोगो पर कड़ी नजर बनाए रखें क्यूंकि यह सब हरकत शान्ति भंग करने का कृत्य है जो बर्दास्त योग्य नहीं है*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment