चेमल लोह माइंस पहुंचे प्रभावित क्षेत्र के सरपंच, मूलभूत सुविधाओं व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन

0


*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर*

 दुर्गूकोंदल आज चेमल लोह माइंस में प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव पहुंचे, जहां उन्होंने माइंस प्रबंधक से मुलाकात कर विभिन्न जनहित मुद्दों पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की मांग की।

सरपंचों ने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए वायु एवं जल संकट पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता बताई। साथ ही जल संरक्षण, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विद्युत आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आगामी समय में ठोस कार्य किए जाने का आग्रह किया गया। बैठक में डीएमएफ (खनिज न्यास निधि) की राशि प्रभावित ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने की अपील भी की गई।

इस दौरान बरहेली सरपंच प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह वाडिवा ने खदान से निकलने वाली लोड गाड़ियों की रफ्तार पर नियंत्रण रखने की बात कही। उन्होंने हानपतरी से दमकसा तक वाहनों को धीमी गति से चलाने, समय-समय पर सड़क सुधार कराने तथा धूल नियंत्रण हेतु नियमित पानी छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चिहरो के सरपंच कृष्णा दुग्गा, बरहेली सरपंच प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह वाडिवा, हानपतरी सरपंच शिवलाल ध्रुव, गुदुम सरपंच बृजलाल पुड़ो, सचिव जैनसिंह चुरेंद्र, प्रेमसिंह नाग, दुर्गाप्रसाद गावड़े, रमेश नरेटी, जगदेव पांडे, छबि कोरेटी एवं अशोक ध्रुव उपस्थित रहे।

सरपंचों ने उम्मीद जताई कि माइंस प्रबंधन जनहित से जुड़े इन विषयों पर गंभीरता से कार्य करेगा और प्रभावित ग्रामों को उचित लाभ प्रदान करेगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment